न्यूयॉर्क | पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) बैठक के दौरान कश्मीर मुद्दे को आक्रामक तरीके से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश के बीच भारत भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंद को अपने पाले में रखने की पुरजोर कोशिश कर रहा है और इसने अपनी राजनयिक पहुंच के साथ सोमवार को 20 से अधिक देशों के नेताओं के साथ बैठकें की।
विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) गीतेश शर्मा ने न्यूयॉर्क में ब्रीफिंग के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह द्विपक्षीय बैठकें की, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 11 बैठकें की और विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भी अपनी-अपनी बैठकों में शामिल हुए।"
मोदी ने यूएनजीए से इतर नामीबिया, मालदीव, नाइजर के राष्ट्रपतियों, इटली के प्रधानमंत्री, कतर के अमीर और यूनिसेफ प्रमुख के साथ बैठकें की। जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात, इक्वेटोरियल गिनी, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, नीदरलैंड्स, ईरान के अपने समकक्षों और अफगानिस्तान मसले के सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमाय खलीलजाद से चर्चा की।
मुरलीधरन 'इंटरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस-बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया (सीआीसीए)', एक अंतर-सरकारी फोरम में शामिल हुए। शर्मा ने कहा, "भारत ने दिन भर में लगभग 20-25 बैठकें की।" मोदी ने जलवायु सम्मेलन में भी भाग लिया, जहां वह प्रमुख वक्ताओं में से थे। उन्होंने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया।