लीमा: पेरू में आज एक विमान की इमरजेंसी लैंडिग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद प्लेन के राइट विंग में आग लग गई। इस प्लेन में 141 यात्री थे। सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, प्लेन फ्रांसिस्को कार्ले सिटी से लीमा आ रहा था। तकनीकी समस्याओ के कारण प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी। इस विमान ने मंगलवार शाम फ्रांसिस्को एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।
- प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसा आदमी, VIDEO देख आपकी भी कांप उठेगी रूह
- VIDEO: जानिए कौन है ये जानवर, 18 लाख लोग कर चुके हैं शेयर
लीमा शहर से करीब 200 किमी दूर पर ही पायलट ने प्लेन के इंजन से धुंआ निकलते हुए देखा, जिसके बाद प्लेन की जौजा शहर के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। जब लैंडिंग की जा रही थी तब प्लेन अनबेलेंस हो गया और उसका दाया विंग जमीं से टकरा गया, जिसमे आग लग गई। किन्तु एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और सिक्योरिटी गार्ड पहले से सतर्क थे इस कारण सभी यात्रियो को प्लेन से सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे।