Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भोपाल गैस कांड के लिए डाउ केमिकल को जवाबदेह ठहराने को व्हाउट हाउस में याचिका

भोपाल गैस कांड के लिए डाउ केमिकल को जवाबदेह ठहराने को व्हाउट हाउस में याचिका

व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर एक आनलाइन याचिका में ओबामा प्रशासन से अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी डाउ केमिकल को संरक्षण प्रदान करना बंद करने और उसे 1984 भोपाल गैस त्रासदी मामले में अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराने की मांग की गई है।

India TV News Desk
Published : June 12, 2016 18:56 IST
bhopal gas tragedy- India TV Hindi
bhopal gas tragedy

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर एक आनलाइन याचिका में ओबामा प्रशासन से अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी डाउ केमिकल को संरक्षण प्रदान करना बंद करने और उसे 1984 भोपाल गैस त्रासदी मामले में अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराने की मांग की गई है।

इस याचिका में एक लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं जिससे इस पर व्हाइट हाउस के लिए जवाब देना आवश्यक हो गया है। पंद्रह मई को लिखी गई इस याचिका में कहा गया है कि यूनियन कार्बाइड को तीन दशकों से अधिक समय से दिया जा रहा संरक्षण बंद होना चाहिए।

इसमें कहा गया है, हमारा इस बात पर जोर है कि अमेरिकी सरकार संधि और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करते हुए डाउ को नोटिस जारी कर भोपाल में 13 जुलाई, 2016 को अदालत में पेश होने निर्देश दे। इस याचिका पर 12 जून तक 1,02,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए।

उल्लेखनीय है कि यूनियन कार्बाइड की भोपाल फैक्टरी में वर्ष 1984 में 2-3 दिसंबर की रात टनों की मात्रा में एमआईसी गैस का रिसाव होने से तकरीबन 25,000 लोगों की मौत हो गइ और अन्य पांच लाख लोग जख्मी हुए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement