Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ऑरलैंडो में गोलीबारी कांड में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

ऑरलैंडो में गोलीबारी कांड में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

बीते रविवार एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को हजारों लोगों सोमवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।

India TV News Desk
Updated : June 14, 2016 15:50 IST
america- India TV Hindi
america

ऑरलैंडो: बीते रविवार एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को हजारों लोगों सोमवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। समलैंगिक क्लब में हुई यह वारदात अमेरिकी गोलीबारी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी घटना है, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 53 अन्य घायल हो गए।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, फ्लोरिडा के कोने-कोने से आए लोगों ने डॉ. फिलिप सेंटर के लॉन में जमा होकर प्रार्थना की और मोमबत्ती जलाकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। कुछ लोगों ने फूल भी चढ़ाए और वहां कुछ उत्साहवर्धक पंक्तियां भी लिखीं। ऑरलैंडो के मेयर बडी डेयर ने इस जुलूस के दौरान अपने भाषण में कहा, "आज (सोमवार) हमारा शहर दुख और शोक के सागर में डूबा है और हमारे अंदर गुस्सा भरा हुआ है।"

अफगान मूल के उमर मतीन (29) ने रविवार तड़के लगभग दो बजे खचाखच भरे पल्स समलैंगिक नाइटक्लब में गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई। यह गोलीबारी की अब तक सबसे बड़ी घटना होने के साथ-साथ वर्ष 2001 में 11 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि वारदात में इसकी भागीदारी किस हद तक है, इसकी जांच की जा रही है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि पांच लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। ऑरलैंडो के क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र ने कहा कि 29 लोग अब भी अस्पताल में हैं और कई मरीज बीमार तथा सदमे में हैं।

मेयर ने इस बीच, पुलिस अधिकारियों की तारीफ की, जिन्होंने पहले प्रतिक्रिया देते हुए घायलों के लिए पंक्ति में खड़े होकर रक्त दान किया। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने इस हमले में मारे गए लोगों की पहचान कर ली है और उनके परिजनों को भी सूचना दे दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement