न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित नस्ली टिप्पणी और नस्लवाद के खिलाफ सैकड़ों हैती अमेरिकी और अन्य लोगों ने टाइम्स स्क्वायर पर रैली निकाली। ट्रंप ने हाल ही में कथित तौर पर अफ्रीकी देशों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही और हैती लोगों को अमेरिका में लाने की आवश्यकता पर भी सवाल उठाया था। (अफ्रीका में खोजा गया दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा, ये है खासियत )
डेमोक्रेट मेयर बिल डे ब्लासियो सहित कई राजनीतिज्ञों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी हाथ में हैती के झंडे और बोर्ड पकड़े नजर आए जिस पर ‘‘शांति, प्रेम, शक्ति, सपने’’ का संदेश लिखा था।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पैदल यात्रियों के लिये बनी जगह से हटाया भी लेकिन तत्काल किसी को गिरफ्तार किये जाने की कोई जानकारी नहीं है। ट्रंप की टिप्पणी पर रिपब्लिकन पार्टी ने कहा कि ऐसी टिप्पणी ‘‘नहीं की गई है’’ और वह नस्लवादी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके ‘‘हैती लोगों के साथ बेहतरीन संबंध हैं।’’