साओ पाउलो: आमतौर पर गर्मियों के मौसम में लोग ज्यादा बाहर निकलना पसंद नहीं करते। गर्मियों की धूप आपकी त्वचा को झुलसा देती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनके लिए धूप केवल बर्बादी लेकर आती है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां धूप लोगों के लिए श्राप साबित हुई है। अब आप सोच रहे होंगे कि धूप से किसे दिक्कत हो सकती है। तो हम आपको बतां दें कि ब्राजील में एक ऐसा गांव है जहां के लोग बाहर निकलने से डरते हैं। उन्हें सूरज की किरणों से डर लगता है। ब्राजील के अरारस गांव के लोग एक बड़ी बीमारी एक्सपी से ग्रस्त हैं। (जीसस क्राइस्ट से मिलने के लिए मां ने बच्चों समेत कार में लगाई आग )
इस बीमारी के कारण धूप में निकलना उनके लिए बहुत ही मुश्किल होता है। अरारस गांव का एक बड़ा हिस्सा इस बीमारी से ग्रस्त है। आपको बता दें कि एक्सोडेरमा पिगमेंटोसम नाम की बीमारी के शिकार लोग सबसे ज्यादा अरारस में हैं। इस बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए धूप में निकलना किसी श्राप से कम नहीं है। यह बीमारी एक समय के बाद स्किन कैंसर में बदल जाती है। इस बीमारी से बचना नामुमकिन है।
इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति यदि धूप में बाहर निकलता है तो उसकी स्किन लाल हो जाती है, चेहरा काफी अजीब दिखने लगता है। इस बीमारी में पलकें भी डैमेज हो जाती हैं। इस गांव के लगभग 600 लोग इस बीमारी से ग्रसित है। जिसमें से 20 लोग तो ऐसे हैं जिनकी स्थिति काफी दर्दनाक है। इस बीमारी के चलते कुछ लोगों को अपनी आखें तक खोनी पड़ी हैं।