Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. लोग देश को पुन: उसके पैरों पर खड़ा होते देखना चाहते हैं: शलभ कुमार

लोग देश को पुन: उसके पैरों पर खड़ा होते देखना चाहते हैं: शलभ कुमार

न्यूयार्क: डोनाल्ड ट्रंप की जीत की उम्मीद जाहिर करते हुए भारतीय अमेरिकी उद्योगपति शलभ कुमार ने कहा है कि अमेरिका उस क्षण का गवाह बन रहा है जहां लोग एक कारोबारी और गैर राजनीतिक व्यक्ति

India TV News Desk
Published : November 09, 2016 10:32 IST
भारतीय अमेरिकी...- India TV Hindi
भारतीय अमेरिकी उद्योगपति शलभ कुमार

न्यूयार्क: डोनाल्ड ट्रंप की जीत की उम्मीद जाहिर करते हुए भारतीय अमेरिकी उद्योगपति शलभ कुमार ने कहा है कि अमेरिका उस क्षण का गवाह बन रहा है जहां लोग एक कारोबारी और गैर राजनीतिक व्यक्ति द्वारा सत्ता की कमान संभाले जाने और देश को पुन: उसके पैरों पर खड़ा होते देखना चाहते हैं। रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन के संस्थापक कुमार ने यहां एक साक्षात्कार में बताया, राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन जो कह रहे हैं उसके बावजूद अमेरिका कमजोर हो गया है। अमेरिका इस समय राष्ट्रपति पद के चुनावों के परिणामों का इंतजार कर रहा है।

देश पर भारी कर्ज और बेरोजगारी का दावा करते हुए उन्होंने कहा, अमेरिका में एक आंदोलन है जहां बहुसंख्यक लोग एक कारोबारी, गैर राजनीतिक और बाहरी व्यक्ति के हाथों में सत्ता देखना चाहते हैं ताकि देश फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके। भारतीय अमेरिकी कारोबारी ने कहा कि दुनिया एक तीसरे विश्व युद्ध का सामना कर रही है जिसे इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह लेकर आया है और कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों ने मुक्त विश्व के खिलाफ युद्ध घोषित कर दिया है।

कुमार ने कहा, इन चीजों को ध्यान में रखते हुए देश को एक गैर राजनीतिक व्यक्ति को मौका देना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या वह चीजों को उसी प्रकार ठीक कर पाते हैं जैसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो साल पहले किया था। चुनावी परिदृश्य के काफी सकारात्मक रहने की उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, यह एक अच्छा संकेत है। कुल मतदान बहुत अच्छा हुआ है। पारंपरिक चुनाव के लिहाज से यह काफी हैरत में डालने वाला हो सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement