वॉशिंगटन: इराक की राजधानी बगदाद में हुए एक हवाई हमले में ईरान की स्पेशल कुद्स फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। जनरल सुलेमानी को एक ताकतवर मिलिटरी कमांडर माना जाता था और उनकी मौत ईरान के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखी जा रही है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि जनरल सुलेमानी उसके कुछ डिप्लोमैट्स को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर सुलेमानी को मार गिराया गया।
पेंटागन ने एक कहा, यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना द्वारा किया गया है। बयान में कहा गया, ‘जनरल सुलेमानी ईराक और आसपास के इलाकों में मौजूद अमेरिकी डिप्लोमैट्स और सर्विस मेंबर्स को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। जनरल सुलेमानी और उनकी कुद्स फोर्स क्षेत्र में सैकड़ों अमेरिकियों और गठबंधन सदस्यों की मौत के और हजारों को घायल करने के जिम्मेदार थे। वह पिछले कुछ महीनों में ईराक में स्थित गठबंधन के कई ठिकानों पर हमलों के जिम्मेदार थे जिसमें इराकियों और अमेरिकियों की जान गई थी।’
अमेरिका ने कहा, ‘इस सप्ताह बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुआ हमला भी जनरल सुलेमानी के निर्देश पर किया गया था। हमारा हमला ईरान के आगे के हमलों को रोकने के लिए किया गया है।' बयान में कहा गया है कि अमेरिका अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए और अपने हितों की रक्षा के लिए दुनिया में कहीं भी इस तरह के कदम उठाता रहेगा। अमेरिका की इस स्वीकारोक्ति के बाद माना जा रहा है कि ईरान भी चुप नहीं बैठेगा और अमेरिकी एवं इस्राइली हितों को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगा।