Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पेंस ने नार्थ कोरिया को दी चेतावनी, 'न लें अमेरिका के धैर्य की परीक्षा'

पेंस ने नार्थ कोरिया को दी चेतावनी, 'न लें अमेरिका के धैर्य की परीक्षा'

अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका का उत्तर कोरिया के साथ 'रणनीतिक धैर्य का युग' समाप्त हो गया है। पेंस ने उत्तर कोरिया को अमेरिका के धर्य की परीक्षा नहीं लेने की चेतावनी दी।

IANS
Published : April 17, 2017 20:23 IST
pence- India TV Hindi
Image Source : PTI pence

सियोल: अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका का उत्तर कोरिया के साथ 'रणनीतिक धैर्य का युग' समाप्त हो गया है। पेंस ने उत्तर कोरिया को अमेरिका के धर्य की परीक्षा नहीं लेने की चेतावनी दी। सियोल में संबोधन के दौरान पेंस ने सीरिया और अफगानिस्तान में हाल में किए गए अमेरिकी सैन्य हमले को उत्तर कोरिया के हालात से जोड़ा और कहा कि इसने हमारे 'नए राष्ट्रपति की ताकत और संकल्प को दिखाया है।'

ये भी पढ़े

सीएनएन की रपट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के असफल मिसाइल परीक्षण के कुछ घंटों बाद पेंस रविवार को सियोल पहुंचे।

पेंस ने कहा, "हम किसी भी हमले को हराएंगे और हम किसी भी तरह के पारंपरिक और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर भारी और प्रभावी प्रतिक्रिया से निपटेंगे।"

पेंस ने यह भी कहा कि बात जब उत्तर कोरिया की हो तो 'सभी विकल्प सूची में हैं।'

दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार, उत्तर कोरिया के खिलाफ तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सोमवार को एक संयुक्त वायुसेना अभ्यास की शुरुआत की।

रपट के मुताबिक, हाल के हफ्तों में प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा है। अमेरिका द्वारा जैसे को तैसा की रणनीति अपनाए जाने के बीच विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया छठें परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है।

इन चिंताओं के बीच अमेरिका उत्तर कोरिया पर पहले ही हमले कर सकता है। पेंस ने कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ 'गंभीरता से परामर्श' करेगा, जिससे 'हम आगे बढ़ने का फैसला करेंगे।'

रपट के अनुसार, इससे पहले दिन में पेंस ने कोरिया के असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) का दौरा किया, जिसे उन्होंने 'आजादी की सीमा' के तौर पर वर्णित किया।

डीएमजेड उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच उच्च सुरक्षा वाली वास्तविक सीमा है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement