वाशिंगटन: भारतीय सांसदों के एक समूह ने कहा कि ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: का पारित होना राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय हित में मिलकर काम करने को दर्शाता है। ओडिशा से भाजपा के सांसद बैजयंत पांडा ने जीएसटी को एक बड़ा कर सुधार बताते हुए कल कहा कि यह दर्शाता है कि मतभेदों के बावजूद विभिन्न राजनीतिक दल अहम राष्ट्रीय मामलों पर मिलकर काम कर सकते हैं।
पांडा और कई अन्य के साथ भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका की यात्रा पर आए भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, यह भारत के सबसे बड़े सुधारों में शामिल है जो सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से संभव हुआ है। एक शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक कार्नेगी एन्डाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस द्वारा आयोजित चर्चा में कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने कहा, हम विभिन्न सुधारों के जरिए चुपचाप लगातार काम किया है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी विधेयक पारित होने और कांग्रेस द्वारा अन्य बड़े सुधारों का समर्थन करने का मतलब यह नहीं है कि सत्तारूढ़ पार्टी के साथ कोई मतभेद नहीं होगा। तीनों सांसदों ने प्रश्नों का उत्तर देते हुए एक आवाज में कहा कि भारत एक सहिष्णु देश है और ऐसे पर्याप्त माध्यम है जिनके जरिए लोग अपने विचार रख सकते हैं।