वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फलस्तीनी समकक्ष महमूद अब्बास से तीन मई को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कल संवाददाताओं को बताया, इस यात्रा के दौरान अमेरिका और फलस्तीन के नेता फलस्तीन एवं इस्राइल के बीच संघर्ष समाप्त करने वाले समझौते की दिशा में आगे बढ़ने और अंतत: समझौता करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगे।
ये भी पढ़े
- पाकिस्तान : सेना प्रमुख ने 30 आतंकवादियों की फांसी को मंजूरी दी
- हुआ खुलासा, जानिए क्यों हिलेरी ने चुनाव की रात मांगी थी ओबामा से माफी
- कुलभूषण मुद्दे पर पाक विदेश सचिव से मिल सकते हैं भारतीय उच्चायुक्त
यह दोनों नेताओं की पहली बैठक होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस साल की शुरूआत में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी।
अमेरिका की लंबे समय से चली आ रही नीति के विपरीत ट्रंप ने कहा कि वह इस्राइली-फलस्तीनी संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक राष्ट्र या द्विराष्ट्र समाधान किसी को भी स्वीकार कर सकते हैं।