वॉशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि भारत को अस्तित्व के लिए खतरा मानने वाले पाकिस्तान ने उसके खिलाफ अपने संघर्ष में ‘आतंकवादी संगठनों को हथियार’ बना दिया है। CIA के पूर्व कार्यवाहक निदेशक माइकल मोरेल ने कर्ट कैम्पेल और रिच वर्मा के साथ गुरुवार को चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। मोरेल ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपने संघर्ष में ‘आतंकवादी संगठनों को हथियार बना दिया’ है।
उन्होंने कहा, ‘उन्हें यह समझ नहीं आता कि इन आतंकवादी संगठनों को नियंत्रण में रखना असंभव है और अंतत: ये आपके ऊपर वार करने आएंगे। मुझे लगता है कि अंतत: पाकिस्तान दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन सकता है।’ अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के खिलाफ पाकिस्तान के ऐबटाबाद में कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले मोरेल ने कहा कि इस दक्षिण एशियाई देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है, इसका कुछ अता-पता नहीं है। युवाओं के लिए नौकरी नहीं है। शिक्षा प्रणाली चरमराई हुई है।’
मोरेल ने कहा कि पाकिस्तानी सेना में अतिवाद बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘वे वर्तमान और भविष्य में भी भारत को पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए खतरे के तौर पर देखते हैं। भारत ने पाकिस्तान पर ध्यान देना बहुत पहले की छोड़ दिया है। वह अपने आर्थिक भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सेना को बहुत अधिक ताकत दे दी है और असैन्य सरकार के पास उतनी ताकत नहीं है। मोरेल ने कहा, ‘मुझे और लोगों को लगता है कि सरकार जो फैसले करती है वह पाकिस्तान के दीर्घकालीन हित में नहीं हैं। पाकिस्तान ने शिक्षा के बजाए परमाणु हथियारों पर अधिक धन खर्च किया है।’