Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'पाक को अमेरिकी करदाताओं से एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए'

'पाक को अमेरिकी करदाताओं से एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए'

वाशिंगटन: हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने तक पाकिस्तान को अमेरिकी करदाताओं का एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए। यह बात अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने कही। हाउस फॉरेन अफेयर्स सब कमिटी के अध्यक्ष

India TV News Desk
Published : December 06, 2016 16:09 IST
टेड पो- India TV Hindi
टेड पो

वाशिंगटन: हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने तक पाकिस्तान को अमेरिकी करदाताओं का एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए। यह बात अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने कही। हाउस फॉरेन अफेयर्स सब कमिटी के अध्यक्ष और सांसद टेड पो ने बयान जारी कर कहा, हक्कानी नेटवर्क ने अफगानिस्तान में किसी अन्य आतंकवादी संगठन की तुलना में ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को मारा है लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने इसके खिलाफ कोई ज्यादा कार्रवाई नहीं की है जबकि 9/11 के बाद से उसने अमेरिका से करीब 33 अरब डॉलर लिए हैं।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के नेताओं को जब तक गिरफ्तार नहीं करता और उन पर अभियोग नहीं चलाता तब तक उसे विदेशी सहयोग सीमित कर देना चाहिए। पो ने कहा, अगर पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों को सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार नहीं करता और अभियोग नहीं चलाता तब तक उसे अमेरिकी करदाताओं का एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement