Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. UN: पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, जानें कितने देशों ने किया समर्थन

UN: पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, जानें कितने देशों ने किया समर्थन

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया और उसे फिलीस्तीनी संकट से जोड़कर पेश किया। जानें, कितने देशों ने किया पाकिस्तान का समर्थन...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 21, 2017 16:50 IST
Maleeha Lodhi | Twitter
Maleeha Lodhi | Twitter

संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया और उसे फिलीस्तीनी संकट से जोड़कर पेश किया। पाकिस्तान ने परिषद में कहा कि विश्व इन मुद्दों पर बात नहीं कर ऐसी ‘बेहद खराब’ स्थितियों को बस देखता जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान को यह मुद्दा उठाकर कुछ भी हासिल नहीं हुआ क्योंकि लगातार दूसरे साल भी कोई भी देश उसके समर्थन में आगे नहीं आया। सुरक्षा परिषद में एक खुली चर्चा में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने बुधवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए चुनौतियां ऐसे समय बढ़ती जा रही हैं जब वैश्विक व्यवस्था की बुनियाद हिल रही है।

‘अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए मुश्किल समकालीन चुनौतियों’ पर हुई चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘फिलीस्तीनी और कश्मीरी लोगों को उन्हें नियंत्रित करने वाली ताकतों के हाथों भयावह मानवाधिकार उल्लंघनों का लगातार सामना करना पड़ रहा है जबकि विश्व ऐसी खराब स्थितियों का हल निकालने की बजाए तमाशबीन बना हुआ है।’ प्रतिनिधि ने कहा कि अफ्रीका से लेकर अफगानिस्तान तक पूरे विश्व में संघर्ष तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि सीरिया, लीबिया तथा यमन में गृहयुद्ध और गुटों में लड़ाइयां और अधिक क्रूर होती जा रही हैं जिससे मानव विस्थापन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचता जा रहा है।

पाकिस्तान के समर्थन में कोई देश आगे नहीं आया

जेरुसलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में स्वीकार करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की ओर इशारा करते हुए लोधी ने कहा, ‘जेरुसलम के दर्जे को बदलने के प्रयासों ने पहले से ही अस्थिर पश्चिम एशिया में और ज्यादा अशांति और उथल-पुथल होने के खतरे को बढ़ा दिया है। और जैसा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोरियाई प्रायद्वीप में आगाह किया है कि हम जाने-अनजाने तबाही की ओर बढ़ रहे हैं। ठीक इसी वक्त फिलीस्तीन और कश्मीर पर लंबे समय से चले आ रहे विवाद भी गहराते जा रहे हैं।’ पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मंचों पर अक्सर कश्मीर के मुद्दे को उठाता रहता है। हालांकि लगातार दूसरे साल भी कोई भी देश उसके समर्थन में सामने नहीं आया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement