Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. UN: पाकिस्तान ने उठाया अधिकारियों के समक्ष कश्मीर का मुद्दा

UN: पाकिस्तान ने उठाया अधिकारियों के समक्ष कश्मीर का मुद्दा

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों के समक्ष कश्मीर का मुद्दा लगातार उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र में चिंता व्यक्त की।

India TV News Desk
Updated : July 20, 2016 13:57 IST
मलीहा लोधी- India TV Hindi
मलीहा लोधी

संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों के समक्ष कश्मीर का मुद्दा लगातार उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून एवं सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को लिखे पत्रों में हिज्बुल के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर चिंता व्यक्त की। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने जुलाई के लिए सुरक्षा परिषद अध्यक्ष एवं जापानी राजदूत कोरो बेशो, बान के चीफ ऑफ स्टाफ एवं राजनीतिक मामलों के अवर महासचिव जेफरी फेल्टमैन को कश्मीर की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य में मौलिक मानवाधिकारियों का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा है।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के मिशन द्वारा कल यहां जारी बयान में कहा गया कि मलीहा ने विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज के लिखे पत्र भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एवं सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को सौंपे जिनमें कश्मीर में चिंताजनक हालात पर पाकिस्तान की गंभीर चिंता व्यक्त की गई है और कश्मीर में काबिज भारतीय बलों द्वारा कश्मीरियों के मौलिक मानवाधिकार के घोर उल्लंघन एवं निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या की ओर ध्यान खींचा गया है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement