Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हाफिज सईद के साथ मंत्री के मंच साझा करने पर शाह महमूद कुरैशी ने कही यह बात

हाफिज सईद के साथ मंत्री के मंच साझा करने पर शाह महमूद कुरैशी ने कही यह बात

पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री कादरी ने इस्लामाबाद में एक सभा में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज के साथ मंच साझा किया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 04, 2018 10:57 IST
Pakistan minister should have been more sensitive in sharing dais with Hafiz Saeed, says Qureshi | F
Pakistan minister should have been more sensitive in sharing dais with Hafiz Saeed, says Qureshi | Facebook

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने इमरान खान की सरकार में अपने सहयोगी नूर-उल-हक कादरी द्वारा इस सप्ताह की गई गलती को स्वीकार किया है। कुरैशी ने कहा कि उन्हें हाफिज सईद के साथ मंच साझा करते हुए ‘अधिक संवेदनशील होना चाहिए था।’ आपको बता दें कि हाफिज 2008 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री कादरी ने इस्लामाबाद में एक सभा में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज के साथ मंच साझा किया था।

इस बारे पूछे जाने पर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘मैं स्वदेश जाऊंगा और निश्चित तौर पर उनसे पूछूंगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। हालांकि मुझे बताया गया कि वह कश्मीर में स्थिति का उल्लेख करने को लेकर एक कार्यक्रम था।’ कुरैशी ने अमेरिकी कांग्रेस द्वारा मुहैया कराए जाने वाले धन से चलने वाले शीर्ष थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में कहा, ‘इसका लश्कर-ए-तैयबा से कुछ लेना देना नहीं था। वहां अन्य राजनीतिक तत्व थे। वह उनमें से एक था। मुझे लगता है कि उन्हें अधिक संवेदनशील होना चाहिए था लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि वह हाफिज के विचार से इत्तेफाक रखते हैं।’

कादरी इस्लामाबाद में रविवार को दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल द्वारा आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन में हाफिज के पास बैठे दिखाई दिए। सम्मेलन की पृष्ठभूमि में एक बैनर में ‘पाकिस्तान की रक्षा’ लिखा था और उसमें ‘भारत के खतरों’ के साथ-साथ ‘कश्मीर’ का जिक्र था। दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल 40 से अधिक पाकिस्तानी रजानीतिक दलों और धार्मिक दलों का गठबंधन है जो रूढ़िवादी नीतियों की पैरवी करता है। कादरी की सईद के साथ उस कार्यक्रम में मौजूदगी भारत के इस रुख की पुष्टि करता है कि अगस्त में प्रधानमंत्री इमरान खान के पदभार ग्रहण करने के बाद भी आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement