संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए भारत ने बुधवार को कहा कि तक्षशिला की धरती अब आतंकवाद की आइवी लीग (प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों का समूह) का मेजबान बन गई है और दुनियाभर से उम्मीदवारों तथा नौसिखियों को आकर्षित करती है। जम्मू और कश्मीर के हालात पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा उगले गए जहर पर जवाब देने के भारत के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन में फर्स्ट सेक्रटरी ऐनम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
इन्हें भी पढ़ें:
- संरा महासभा में शरीफ के भाषण के समय बलूच, भारतीयों ने किया प्रदर्शन
- पाकिस्तान को आतंक को बढ़ावा देने वाला राष्ट्र घोषित करो: यूएस सासंद
- UN में नवाज ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, बुरहान वानी को युवा नेता बताया
ऐनम गंभीर उन्होंने कहा, ‘आज मेरा देश और हमारे दूसरे पड़ोसी पाकिस्तान की आतंकवाद को प्रायोजित करने की दीर्घकालिक नीति का सामना कर रहे हैं।’ गंभीर ने कहा कि भारत पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश के रूप में देखता है जो अरबों डॉलर आतंकवादी संगठनों को देता है। इन डॉलर में से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय सहायता से आता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल के महान शिक्षा केंद्रों में से एक तक्षशिला की धरती अब आतंकवाद की आइवी लीग की मेजबान बन गई है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने पाक को लताड़ा, कहा सबको पता है आतंकी कहां रहते हैं
तालिबान और हक्कानी नेटवर्क समेत कई संगठनों के अनेक आतंकवादी पाकिस्तान में छिपे पाए गए। तालिबान सरगना मुल्ला उमर और अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन दोनों पाकिस्तान में छिपे थे। ओसामा को 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी नेवी सील्स के हमले में मारा गया था। आइवी लीग शब्द शिक्षण संस्थानों में दाखिलों में अकादमिक उत्कृष्टता की ओर इशारा करता है। आइवी लीग में शामिल 8 शीर्ष अमेरिकी संस्थानों में ब्राउन यूनिवर्सिटी, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, डार्टमाउथ कॉलेज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्विनिया, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी और येल यूनिवर्सिटी हैं।