Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. क्या पाकिस्तान में आने वाला है ‘मिलिट्री राज’? जानें, अमेरिकी अधिकारी ने क्या कहा

क्या पाकिस्तान में आने वाला है ‘मिलिट्री राज’? जानें, अमेरिकी अधिकारी ने क्या कहा

अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान में असैन्य सरकार और सेना के बीच शीर्ष स्तर का तनाव है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 06, 2018 19:38 IST
Pakistan Army | AP File Photo
Pakistan Army | AP File Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान में असैन्य सरकार और सेना के बीच शीर्ष स्तर का तनाव है। इस वजह से आतंकवाद से मुकाबले के लिए देश के साथ ठोस वार्ता करने में अमेरिका की क्षमता जटिल हो गई है। ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है जब अमेरिका ने तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले सुरक्षा फंड को इसी वजह से रोक दिया है।

अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, सेना और नागरिक नेतृत्व दोनों के साथ भागीदारी जारी रखेगा और चीजों को लेकर साफ तथा स्थिर रूख के साथ देखना होगा कि इस्लामाबाद के साथ यह कैसे काम करता है। पहचान जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान अनिश्चितता की दशा में है क्योंकि हमें लगता है कि अगले 6-7 महीने में नए चुनाव हो सकते हैं। निश्चित तौर पर सेना और तत्वों के बीच उच्च स्तर का तनाव है। इस वजह से प्रभावशाली बातचीत की हमारी क्षमता जटिल हो गई है।’

अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए असैन्य और सैन्य नेतृत्व का साथ मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि नागरिक-सेना के बीच तनाव है जिसके कारण हमारी क्षमता जटिल हो गयी है लेकिन हम असैन्य और सैन्य दोनों नेताओं के साथ भागीदारी कर रहे हैं। हमने दोनों संस्थाओं से अपना अनुरोध स्पष्ट कर दिया है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement