वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट गुरुवार की शाम कुछ देर के लिए ‘डिऐक्टिवेट’ यानी कि गायब हो गया था। हालांकि बाद में अकाउंट ठीक हो गया है और पहले की तरह काम करने लगा। बाद में पता चला कि Twitter में काम करनेवाले एक कर्मचारी ने जानबूझकर यह शरारत की थी। उस कर्मचारी ने कंपनी में अपनी नौकरी के आखिरी दिन ट्रंप के अकाउंट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया था। हालांकि कंपनी ने अपने उस कर्मचारी के नाम का खुलासा नहीं किया। ट्रंप का ट्विटर अकाउंट लगभग 11 मिनट के लिए डिऐक्टिवेट रहा था।
स्थानीय समयानुसार गुरुवार शाम करीब 7 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर से गायब हो गया है और खोजने पर यूजर्स को 'सॉरी, यह पेज मौजूद नहीं है!' का संदेश आ रहा था। इसके बाद अकाउंट को लगभग 11 मिनट बाद बहाल कर दिया गया। इस घटना के बाद ट्विटर की ओर से जारी बयान में पहले कहा गया था कि यह मानवीय गलती है जो एक ट्विटर कर्मचारी द्वारा की गई प्रतीत होती है। इस मामले की जांच की जा रही है और आगे से ऐसा न हो, इसके लिए कंपनी की ओर से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
इसके बाद कंपनी ने एक और बयान जारी करते हुए कहा , 'जांच के दौरान हमें पता चला कि इसे ट्विटर कस्टमर सपॉर्ट के एक कर्मचारी ने अंजाम दिया जिसका आखिरी वर्किंग डे था। हम पूरी तरह से आंतरिक समीक्षा कर रहे हैं।' वहीं दूसरी ओर व्हाइट हाउस ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान ट्रंप ने अपने विपक्षियों पर ट्विटर के जरिए जमकर हल्ला बोला था। ट्रंप को ट्विटर पर 41.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।