Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. OSCAR 2017: समारोह के दौरान जिम्मी किम्मेल ने किया ट्रंप को ट्वीट

OSCAR 2017: समारोह के दौरान जिम्मी किम्मेल ने किया ट्रंप को ट्वीट

लॉस एंजिलिस: ऑस्कर समारोह के होस्ट जिम्मी किम्मेल ने समारोह की मेजबानी करने के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप को ट्वीट करते हुए पूछा कि वह कहां हैं। समारोह के परवान पर चढ़ने के बाद किम्मेल

India TV News Desk
Published on: February 27, 2017 12:42 IST
oscars host live tweets president donald trump during the...- India TV Hindi
oscars host live tweets president donald trump during the ceremony

लॉस एंजिलिस: ऑस्कर समारोह के होस्ट जिम्मी किम्मेल ने समारोह की मेजबानी करने के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप को ट्वीट करते हुए पूछा कि वह कहां हैं। समारोह के परवान पर चढ़ने के बाद किम्मेल मंच पर आए और अपने फोन के साथ खेलते हुए कहा, इस समारोह को शुरू हुए दो घंटे से ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन उन्होंने अब तक एक भी ट्वीट नहीं किया। मुझे चिंता हो रही है। वह डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट करने की आदत के बारे में कह रहे थे।

किम्मेल ने प्रोडक्शन टीम से कहा कि वह उनके फोन की स्क्रीन सभी को दिखाए ताकि दर्शक यह देख सकें कि वह क्या कर रहे हैं। दर्शकों को स्तब्ध करते हुए उन्होंने ट्रंप से ट्वीट के जरिए पूछा कि वह आखिर हैं कहां। उन्होंने कहा, इस समारोह को 225 देशों के लाखों-करोड़ों लोग देख रहे हैं, जो कि अब हमसे घृणा करेंगे। इसके लिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद कहना चाहता हूं।

मेरिल स्ट्रीप पर की गई टिप्पणी को लेकर जिम्मी किम्मेल ने उड़ाया ट्रंप का मजाक

ऑस्कर समारोह के होस्ट जिम्मी किम्मेल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेरिल स्ट्रीप पर की गई टिप्पणी का 89वें ऑस्कर समारोह में मजाक उड़ाया। उन्होंने जैसे ही यह किया तो सभी लोग वरिष्ठ अभिनेत्री के सम्मान में खड़े हो गए। ट्रंप ने अभिनेत्री के बारे में कहा था कि उनसे कोई प्रेरणा नहीं ली जा सकती और उन्हें जरूरत से ज्यादा महत्व दिया गया है। अभिनेत्री को अब तक ऑस्कर पुरस्कार के लिए 20 बार नामित किया गया है। इस साल उन्हें फ्लोरेंस फॉस्टर जेंकिंस में निभाए किरदार के लिए नामित किया गया।

किम्मेल ने ट्रंप का नाम लिए बिना कहा, अपने फीके और बढ़ाचढ़ाकर पेश किए गए अभिनय के बल पर ही तो वह समय के साथ खरी उतरी हैं। ऐसा उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में किया है। यह मेरिल स्ट्रीप का 20वां ऑस्कर नामांकन है। वह इस साल किसी फिल्म में थी ही नहीं, हमने तो आदतन उनका नाम इस बार भी ऑस्कर के लिए लिख लिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement