Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कोका-कोला का दीवाना था ओसामा बिन लादेन का बेटा हम्जा

कोका-कोला का दीवाना था ओसामा बिन लादेन का बेटा हम्जा

न्यूयॉर्क: आतंक का शाहजादा कहा जाने वाला ओसामा बिन लादेन का बेटा हम्जा बचपन में कोका-कोला जैसी अमेरिकी चीजों का दीवाना था। हम्जा को अमेरिका ने हाल ही में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। अफगानिस्तान

India TV News Desk
Published : January 09, 2017 18:59 IST
osama bin laden son was crazy for coca cola in his childhood- India TV Hindi
osama bin laden son was crazy for coca cola in his childhood

न्यूयॉर्क: आतंक का शाहजादा कहा जाने वाला ओसामा बिन लादेन का बेटा हम्जा बचपन में कोका-कोला जैसी अमेरिकी चीजों का दीवाना था। हम्जा को अमेरिका ने हाल ही में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। अफगानिस्तान में रहने वाले हम्जा को उसके परिवार ने भले ही अमेरिका से नफरत करना सिखाया हो लेकिन बचपन में उसे कोका-कोला जैसी अमेरिकी चीजें खूब पसंद थीं और वह सबसे छुपकर उन्हें घर लाया करता था।

न्यूयॉर्क पोस्ट ने बचपन में हम्जा के साथ खेलने वाले एक व्यक्ति के हवाले से लिखा है, ओसामा बिन लादेन के प्यारे बेटे को अमेरिका से नफरत करना सिखाया गया, लेकिन वह भी उसे कोका-कोला को पसंद करने से नहीं रोक सका, वह बचपन में अकसर ही उसे छुपाकर घर लाया करता था। 9/11 से पहले पूर्वी अफगानिस्तान में जलालाबाद के पास एक कठोर धार्मिक परिसर में ओसामा के बच्चों के साथ करीब तीन साल गुजारने वाले अब्दुर्रहमान कादर ने कहा, हम्जा अकसर ऐसी चीजें छुपाकर लाने का प्रयास करता, जिन्हें रखने की अनुमति हमें नहीं थी।

उन्होंने कहा, उस वक्त वह (हम्जा) करीब नौ वर्ष का रहा होगा, वह हमारे लिए कोका-कोला और कभी-कभी तंबाकू खरीदता था। कादर ने कहा कि आतंकवाद के शाहजादे को तबास्को सॉस भी खूब पसंद था। उस दौरान कादर (34) अपने पूरे परिवार के साथ एक ग्रामीण इलाके के मकान में रहते थे। उनके पिता अहमद सैद कादर अल-कायदा के सबसे वफादार लेफ्टिनेंट में से थे और उनके भाई उमर गुआनतानामो जेल में करीब एक दशक तक रहने वाले सबसे कम उम्र के कैदी बने। उमर 2012 में जेल से रिहा हुए। कादर ने बताया, ओसामा ने अपने बेटों से वादा किया था कि धार्मिक पुस्तकों को कंठस्थ करने पर उन्हें इनाम में घोड़े मिलेंगे। उसने बाद में हम्जा और उसके भाईयों के लिए अरबी घोड़े भी खरीदे। सभी अपने घोड़ों की खूब देखभाल करते थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement