वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अल-कायदा का भावी सरगना माना जाने वाला हमजा बिन लादेन अमेरिका के लिए बहुत बड़ा खतरा था। हालांकि उन्होंने ओसामा बिन लादेन के बेटे की मौत पर कोई भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। व्हाइट हाउस में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या हमजा की मौत में अमेरिका की कोई भूमिका थी, तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता,लेकिन वह हमारे देश के लिए बहुत ही खतरनाक था। वह हमारे देश के बारे में बहुत बुरी बातें कह रहा था।’
काफी पहले ही हो गई थी हमजा की मौत
अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को अनाम अधिकारियों के हवाले से बताया था कि हमजा बिन लादेन की मौत ट्रंप प्रशासन के पहले 2 सालों के दौरान ही हो गई थी लेकिन अमेरिका की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अमेरिका की तरफ से यह भी नहीं बताया गया कि हमजा की मौत में उसका भी कोई हाथ है या नहीं। ट्रंप ने कहा, ‘लेकिन मैं कहूंगा, हमजा बिन लादेन हमारे देश के लिए बहुत बड़ा खतरा था और आप ऐसा नहीं कर सकते। इससे इलावा, मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।’
10 लाख डॉलर का था इनाम
आपको बता दें कि अमेरिका ने हमजा का पता बताने वाले को इनाम के तौर पर 10 लाख डॉलर देने का ऐलान किया था। अमेरिका ने कहा था कि हमजा अपने पिता ओसामा की मौत का बदला लेना चाहता है और इसलिए उसके ऊपर हमले की प्लानिंग कर रहा है। हमजा को ‘जिहाद का युवराज’ कहा जाता था और अमेरिका उसे उभरते हुए आतंकी सरगना के रूप में देखता था। यही वजह है कि अमेरिका ने हमजा के ऊपर इनाम के तौर पर इतनी बड़ी रकम का ऐलान किया था। अमेरिका की इस घोषणा के बाद सऊदी अरब ने हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द कर दी थी।