Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेकरार है ओसामा का बेटा: पूर्व FBI एजेंट

अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेकरार है ओसामा का बेटा: पूर्व FBI एजेंट

FBI के एक पूर्व एजेंट ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हम्जा एक ज्यादा मजबूत अलकायदा का नेतृत्व करने के लिए तैयार है और अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अमादा है।

Bhasha
Published : May 13, 2017 17:11 IST
Hamza and Osama | AP File Photo- India TV Hindi
Hamza and Osama | AP File Photo

वॉशिंगटन: FBI के एक पूर्व एजेंट ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हम्जा एक ज्यादा मजबूत अलकायदा का नेतृत्व करने के लिए तैयार है और अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अमादा है। पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिका की छापेमारी में कुछ व्यक्तिगत खत मिले थे जिनके बारे में एजेंट अली सूफान जानकारी दे रहे थे। छापेमारी के दौरान अलकायदा नेता ओसामा मारा गया था।

करीब 28 साल की उम्र के हम्जा ने ये पत्र लिखे थे और तब उसने कई सालों से अपने पिता ओसामा को नहीं देखा था। तब उसकी उम्र 22 साल थी। अमेरिका पर 9/11 हमले के बाद अलकायदा मामलों के FBI के मुख्य जांचकर्ता सूफान ने एक न्यूज चैनल को बताया कि खतों से पता चलता है कि हम्जा ऐसा युवक है जो अपने पिता से काफी प्रेरित है और उसकी जानलेवा विचारधारा को अपनाना चाहता है। यूएस नेवी सील्स द्वारा जब्त किए गए खतों को सार्वजनिक किया गया है।

सूफान ने कहा कि हम्जा ने एक खत में लिखा है, ‘मैं खुद को फौलाद से बना मानता हूं। अल्लाह की खातिर हम जेहाद के लिए जीते हैं।’ इस साल जनवरी में अमेरिका ने हम्जा को एक विशिष्ट रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी करार दिया। अमेरिका ने ओसामा के लिए भी ऐसा ही किया था। पिछले 2 सालों में उसने 4 ऑडियो संदेश रिकॉर्ड किए हैं। वह मूल रूप से इनमें कह रहा है, ‘अमेरिकियों, हम आ रहे हैं और तुम्हें यह महसूस होगा। तुमने मेरे पिता के साथ जो किया, इराक अफगानिस्तान में जो किया, हम उसका बदला लेंगे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement