Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ऑरलैंडो हमलावर के पिता की हसरत अफ़ग़ानिस्तान का राष्ट्रपति बनना

ऑरलैंडो हमलावर के पिता की हसरत अफ़ग़ानिस्तान का राष्ट्रपति बनना

अमेरिका के ऑरलैंडो के गे नाइटक्लब में रविवार को गोलीबारी कर 50 लोगों की हत्या करने वाले उमर मतीन के पिता सिद्दीक़ी मतीन अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं और वह हाल

India TV News Desk
Updated : June 13, 2016 12:41 IST
Umar Mateen, Siddique Mateen- India TV Hindi
Umar Mateen, Siddique Mateen

अमेरिका के ऑरलैंडो के गे नाइटक्लब में रविवार को गोलीबारी कर 50 लोगों की हत्या करने वाले उमर मतीन के पिता सिद्दीक़ी मतीन अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं और वह हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्रालय में नेताओं से भी मिले थे। वह राष्ट्रपति बराक ओबामा को अक़्सर पत्र लिखते रहते हैं।

एक वीडियो में मतीन सेना की वर्दी में हैं और लगता है कि वह खुद को राष्ट्रपति मानकर कई बड़ी अफ़ग़ान हस्तियों को गिरफ़्तार करने का आदेश दे रहे हैं।

मतीन ने सेशल मीडिया पर अपनी अमेरिकी यात्रा की तस्वीरे भी पोस्ट की हैं।

Siddique Mateen
Siddique Mateen

डेलीमेल के अनुसार सिद्दीक़ी मतीन अफ़ग़ानिस्तान में पयाम-ए-अफ़ग़ान चैनल पर एक शो होस्ट करते हैं। यूट्यूब पर मतीन के नाप पर कई वीडियो हैं और ऐसे ही एक वीडियो में उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित की है। वह अपने शो में पाकिस्तान के खिलाफ भी बोलते हैं। एक वीडियो में वह अफ़ग़ान लोगों से पाकिस्तान, ISI और सेना के ख़िलाफ़ खड़े होने का आव्हान भी करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को अमेरिका का दुश्मन बताया है।

एक तस्वीर में मतीन एत तख़्ती लिए खड़े हैं जिस पर लिखा है: हमारा राष्ट्रपति बराक ओबामा से आग्रह है कि वह पाकिस्तान को हथियार देना बंद करें। पाकिस्तान इन ङथियारों का इस्तेमाल अफ़ग़ान के पुरुष, महिलाओं और बच्चों को मारने के लिए करता है। अमेरिका इसका ज़िम्मेवार होगा।

Siddique Mateen

Siddique Mateen

एक वीडियो में मतीन एक तख़्ती लिए हुए हैं जिस पर लिखा है: 'ISI पाकिस्तान और सेना अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका के 14 साल की मेहनत को बरबाद कर रहे हैं।'

मतीन एक वीडियो में अफ़ग़ान तालीबान का आभार व्यक्त करते देशे-सुने जा सकते हैं। ऑर्लैंडो नरसंहार के कुछ घंटे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसे उन्होंने अच्छे संबंध बनाने के लिए समुदायों की सामाजिक गतिविधियां नाम दिया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement