Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ओरलैंडो: दो पुरूषों के चुंबन से नाराज होकर मतीन ने किया शूटआउट

ओरलैंडो: दो पुरूषों के चुंबन से नाराज होकर मतीन ने किया शूटआउट

ओरलैंडो के नाइट क्लब में गोलीबारी कर 50 लोगों की हत्या करने वाला अफगान मूल का बंदूकधारी उमर मतीन हाल में मियामी में दो पुरूषों के चुंबन को देखकर नाराज हो गया था।

Bhasha
Published : June 13, 2016 13:45 IST
Orlando Gay club shooter Omar mateen- India TV Hindi
Orlando Gay club shooter Omar mateen

न्यूयार्क: ओरलैंडो के गे क्लब में गोलीबारी कर 50 लोगों की हत्या करने वाला अफगान मूल का बंदूकधारी उमर मतीन हाल में मियामी में दो पुरूषों के चुंबन को देखकर नाराज हो गया था। द न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने यह कहते हुए हमले को घरेलू आतंकवाद से जुड़ा हुआ बताया है कि मतीन ने हमला शुरू करने के बाद 911 नंबर पर फोन किया था और इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की थी।

वहीं मतीन के पिता सादिक मतीन के अनुसार उनके बेटे ने किसी दूसरी तरह की घृणा के कारण ऐसा किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके बेटे ने दो पुरूषों को चुंबन करते देखा था और इस बात से खासा व्यथित हो गया था क्योंकि उसका तीन वर्षीय बेटा भी उसके साथ था।

उन्होंने कहा, वे एक दूसरे को चूम रहे थे और स्पर्श कर रहे थे। इस पर उसने कहा, वहां देखिए। मेरे बेटे के सामने वे लोग ऐसा कर रहे हैं।

मतीन के पिता ने कहा कि इस घटना का धर्म से कोई लेनादेना नहीं है और अपने बेटे के कृत्य के लिए उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने कहा, उसकी किसी कार्रवाई के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं थी। पूरे देश की तरह हम लोग भी स्तब्ध हैं।

द न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि मतीन के पिता एक मुखर अफगान राजनीतिक कार्यकर्ता हैं लेकिन वर्ष 2013 और 2014 में जब FBI ने उनके बेटे को लेकर जांच की तो उन्होंने उसमें कोई भूमिका नहीं निभायी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement