वाशिंगटन: अमेरिका में ओरलांडो के एक समलैंगिक नाइटक्लब में एक सप्ताह पहले हुए भीषण नरसंहार की घटना के शिकार लोगों की याद में शहर में आयोजित कैंडल लाइट मार्च में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। ओरलांडो के महापौर बडी डायर ने कल मंच पर इस हमले का सबसे पहले जवाब देने वालों का शुक्रिया अदा किया और इसमें जीवित बचे लोगों और हमले के शिकार लोगों के परिवारों से कहा कि शहर का समुदाय उनका समर्थन करेगा।
स्थानीय टेलीविजन स्टेशन न्यूज 13 की रिपोर्ट में यह कहा गया है, हमें किसी विक्षिप्त हत्यारे के नफरत भरे कृत्य से परिभाषित नहीं किया जाएगा। ओरलांडो की पर्यटन एजेंसी के आकलन के मुताबिक, शनिवार को पल्स नाइट क्लब पर हुए हमले के शिकार हुए लोगों की याद में एओला झील के तट पर आयोजित कैंडल लाइट मार्च में करीब 50,000 लोगों ने हिस्सा लिया। अमेरिका के इतिहास में यह अब तक की सबसे भीषण गोलीबारी थी। आयोजकों और अधिकारियों द्वारा हमले के शिकार हुए 49 लोगों का नाम पढ़ने के बाद वहां मौजूद भीड़ ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।