Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. तीसरी क्लास से ही हिंसा की बात करने लगा था ओरलैंडो हमलावर: स्कूल रिकॉर्ड

तीसरी क्लास से ही हिंसा की बात करने लगा था ओरलैंडो हमलावर: स्कूल रिकॉर्ड

हाल ही में ओरलैंडो के नाइटक्लब में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी के स्कूल के रिकॉर्ड में पाया गया है जिसमें महज तीसरी कक्षा में वह अक्सर सेक्स और हिंसा की बातें करता था।

India TV News Desk
Updated : June 18, 2016 12:42 IST
orlando- India TV Hindi
orlando

फोर्ट पियर्स: हाल ही में ओरलैंडो के नाइटक्लब में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी के स्कूल के रिकॉर्ड में पाया गया है जिसमें महज तीसरी कक्षा में वह अक्सर सेक्स और हिंसा की बातें करता था। हाईस्कूल पूरा होने से पहले उसे लड़ाई-झगड़ा करने और सहपाठियों को चोट पहुंचाने समेत कई गलतियों की वजह से कुल 48 दिन के लिए निलंबित भी किया गया था।

इस बात को कई साल बीत जाने के बाद भी लोग उमर मतीन के खराब व्यवहार से परेशान होते रहे। इनमें एक बारटेंडर भी शामिल थी। उसने कहा कि लगभग एक दशक पहले मतीन उसका पीछा करता था और उसने इन्हें कई असहज कर देने वाले फेसबुक संदेश भी भेजे थे। इसके बाद उन्होंने मतीन को सोशल नेटवर्क पर ब्लॉक कर दिया था।

पल्स नाइटक्लब पर मतीन द्वारा किए गए हमले में 49 लोग मारे गए और 53 घायल हो गए थे। वर्ष 1991 में जब मतीन के माता-पिता न्यू यार्क सिटी से अटलांटिक तट पर स्थित पोर्ट सेंट लूसी में आए तो उसका दाखिला फ्लोरिडा के पब्लिक स्कूल में कराया गया। मार्टिन काउंटी हाईस्कूल के सेवानिवृत्त डीन डैन एली ने कहा कि शिक्षक उसकी ‘‘मदद नहीं कर सके’’।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसे समझाने की कोशिश की, उसे उसके तरीकों की गलतियां दिखाने की कोशिश की लेकिन इससे कभी भी हमारी उम्मीद के मुताबिक नतीजा नहीं मिला।’’ मतीन के वयस्क हो जाने के बाद भी उसके व्यवहार में ऐसी कुछ चीजें मौजूद रहीं। उसकी पहली पत्नी ने शिकायत की थी कि वह उसे पीटता है। जिस सिक्योरिटी कंपनी में वह काम करता था, उसने मतीन द्वारा अल्पसंख्यकों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां किए जाने पर उसका स्थानांतरण कर दिया था।

रविवार को पुलिस के साथ हुई झड़प में 29 वर्षीय मतीन मारा गया था। तीसरी कक्षा के शिक्षक ने मतीन के अभद्र व्यवहार के बारे में लिखा था और सातवीं कक्षा में स्कूल प्रशासन ने दूसरे छात्रों के साथ उसके झगड़ों को रोकने के लिए उसे दूसरी कक्षा में भेज दिया था।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement