ओरलैंडो: अमेरिका के ऑरलैंडो के गे नाइटक्लब में रविवार को हुई गोलीबारी में अब तक 50 लोगों की मौत हो गई और 53 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि अमेरिका के इतिहास में यह अब तक का सबसे भयावह गोलीबारी कांड है। मीडिया के अनुसार, हमलावर उमर मतीन (29) अफगान मूल का अमेरिकी नागरिक था। गे क्लब में भारी हथियारों से लैस हमलावर ने रविवार देर रात अंधाधुंध गोलियां चलाईं और कुछ लोगों को बंधक बना लिया था।
ओरलैंडो के मेयर बडी डेयर ने कहा, "हमने भवन को साफ कर लिया है और बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमलावर के अलावा 20 नहीं बल्कि 50 लोगों की मौत हुई है। ओरलैंडो के मेयर ने शहर में आपात स्थिति घोषित कर दी है और फ्लोरिडा सरकार से पूरे राज्य में ऐसे ही कदम उठाने का अनुरोध किया है। संघीय सरकार ने जांच में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग की पेशकश की है।"