Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. केवल मूर्ख ही रूस के साथ गर्माहट भरे रिश्तों का विरोध करेंगे: ट्रंप

केवल मूर्ख ही रूस के साथ गर्माहट भरे रिश्तों का विरोध करेंगे: ट्रंप

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि रूस ने उनके राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था लेकिन देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी परवाह नहीं करते हुए मास्को के साथ गर्मजोशी भरे संबंध की अपील की है।

Bhasha
Published on: January 08, 2017 19:56 IST
Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump | AP Photo

न्यूयॉर्क: अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि रूस ने उनके राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था लेकिन देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी परवाह नहीं करते हुए मास्को के साथ गर्मजोशी भरे संबंध की अपील की है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रंप ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि सिर्फ बेवकूफ लोग या मूर्ख ही एक अलग निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने ट्रंप टावर से कहा कि रूस के साथ अच्छा संबंध होना कोई बुरी चीज नहीं है। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने शुक्रवार को ट्रंप को अपने इस निष्कर्ष के बारे में बताया कि क्रेमलिन ने 2016 के चुनाव में जीत दिलाने में मदद करने के लिए हस्तक्षेप किया था। सार्वजनिक की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव में रूस ने हिलेरी क्लिंटन के उपर ट्रंप को वरीयता दी थी।

ट्रंप ने इन आरोपों को कथित तौर पर तवज्जो नहीं देने की कोशिश की है। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान ट्रंप ने पुतिन की सराहना करते हुए उन्हें निर्णय लेने वाला एक नेता बताया था और दलील दी थी कि दोनेां देश एक बेहतर कामकाजी संबंध से फायदे में होंगे। वहीं, अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि रूस को अमेरिकी राजनीति और नीति निर्माण में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement