Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पुलिस द्वारा दो अश्वेतों की हत्या पर बेयोंसे ने कहा, एक रूख तय कीजिए

पुलिस द्वारा दो अश्वेतों की हत्या पर बेयोंसे ने कहा, एक रूख तय कीजिए

पुलिस द्वारा दो अश्वेत लोगों को गोली मार दिए जाने के बाद पॉप स्टार बेयोंसे ने एक बयान जारी करके अपने प्रशंसकों को इस मुद्दे पर कोई रूख तय करने और कानूनी बदलावों के लिए अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

India TV News Desk
Published : July 08, 2016 11:48 IST
beyonce- India TV Hindi
beyonce

लॉस एंजिलिस: पुलिस द्वारा दो अश्वेत लोगों को गोली मार दिए जाने के बाद पॉप स्टार बेयोंसे ने एक बयान जारी करके अपने प्रशंसकों को इस मुद्दे पर कोई रूख तय करने और कानूनी बदलावों के लिए अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया है। फॉर्मेशन की 34 वर्षीय गायिका ने मिनेसोटा और लुइसियाना में अधिकारियों द्वारा क्रमश: फिलांदो कास्टाइल और एल्टन स्टर्लिंग की हत्या किए जाने के बाद यह बात कही है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा नस्ल से भी परे का है। इसके दायरे में हर वो व्यक्ति है, जो खुद को हाशिए पर महसूस करता है और जो स्वतंत्रता एवं मानवाधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है।

बेयोंसे ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे नेताओं से संपर्क करें और बदलावों की मांग करें। उन्होंने एल्टन स्टर्लिंग के लिए विरोध प्रदर्शन करने वालों के लिए लुइसियाना राज्य की विधानसभा की वेबसाइट और फिलांदो कास्टाइल के लिए विरोध प्रदर्शन करने वालों के लिए मिनेसोटा विधानसभा की वेबसाइट का लिंक साझा किया।

उन्होंने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में लिखा, हम अपने समुदाय के युवा पुरूषों और महिलाओं की हत्याओं से तंग आ चुके है और थक चुके हैं। यह हमपर निर्भर है कि अब उठकर एक रूख अपनाएं और यह मांग करें कि हमें मारना बंद करो। हमें सहानुभूति नहीं चाहिए। हम चाहते हैं कि हर कोई हमारी जिंदगियों का सम्मान करे। हम एक समुदाय के रूप में उठकर खड़े होने वाले हैं और हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ने वाले हैं जो यह मानता है कि हमारी सुरक्षा की शपथ लेने वालों द्वारा की कई हत्याएं या हिंसक कृत्यों के लिए उन्हें कोई सजा नहीं मिलनी चाहिए।  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement