Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मतीन ने फेसबुक पोस्ट में जाहिर की थी आईएस के प्रति वफादारी

मतीन ने फेसबुक पोस्ट में जाहिर की थी आईएस के प्रति वफादारी

अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक समलैंगिक नाइटक्लब पर अंधाधुंध गोलीबारी कर 49 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले ओमर मतीन ने एक फेसबुक पोस्ट में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति वफादार रहने का संकल्प लिया था।

India TV News Desk
Updated : June 16, 2016 13:14 IST
OMER MATEEN- India TV Hindi
OMER MATEEN

वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक समलैंगिक नाइटक्लब पर अंधाधुंध गोलीबारी कर 49 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले ओमर मतीन ने एक फेसबुक पोस्ट में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति वफादार रहने का संकल्प लिया था। यह संदेश उसने कत्लेआम को अंजाम देने से पूर्व पोस्ट किया था। मतीन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "अमेरिका और रूस इस्लामिक स्टेट पर बमबारी बंद करो। मैं आईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी के प्रति वफादार रहने का संकल्प लेता हूं। अल्लाह मुझे कबूल करे।"

उसने लिखा, "सच्चे मुसलमान कभी पश्चिम के अश्लील तरीकों को नहीं अपनाएंगे। तुम हम पर हवाई हमले कर बेगुनाह महिलाओं एवं बच्चों को मारते हो, अब इस्लामिक स्टेट की सजा भुगतो।"

समाचार चैनल 'सीबीएस न्यूज' की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, एक रिपोर्ट के मुताबिक, मतीन ने नाइटक्लब में गोलियां बरसाने के दौरान 911 नंबर पर किए फोन पर भी आईएस व अल-बगदादी के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा की थी।

वहीं, अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) के एक अधिकारी ने भी कहा कि पल्स नाइटक्लब कत्लेआम नफरत वश अंजाम दिया गया अपराध और आतंकवादी हरकत दोनों है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को गुरुवार को ऑरलैंडो स्थित घटनास्थल का मुआयना करने आना है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement