![Trump Rally Covid, Trump Rally Coronavirus, Trump Rally Covid Reporter](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
ओकलाहोमा सिटी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पिछले हफ्ते टुल्सा में हुई रैली में शामिल होने वाले एक पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए पत्रकार ने कहा कि वह हैरान हैं क्योंकि उनमें इस वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। ओकलाहोमा वॉच के पत्रकार पॉल मोनीस ने बताया कि उन्हें अपने संक्रमित होने की जानकारी शुक्रवार को मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह रैली के दौरान इस वायरस के संपर्क में आए।
मोनीस ने कहा, मुझमें अभी तक कोई लक्षण नहीं
मोनीस ने ट्वीट किया, ‘मैं हैरान हूं। मुझमें अभी तक कोई लक्षण नहीं है और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। यहां तक कि आज सुबह मैं 5 मील तक दौड़ा।’ उन्होंने बताया कि वह शनिवार को बीओके सेंटर में करीब 6 घंटे तक रैली में रहे। मोनीस ने कहा कि उन्होंने मास्क पहन रखा था और साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन किया। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक बार कुछ खाने-पीने के लिए भीड़ में घुसे थे। मोनीस ने यह भी कहा कि इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीब नहीं गए।
ओकलाहोमा में लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले
ओकलाहोमा सिटी-काउंटी स्वास्थ्य विभाग में महामारी विज्ञानी ने बताया कि यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या वह रैली में कोरोना वायरस के संपर्क में आए। मोनीस ने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ नहीं कह सकता कि मैं रैली में कोरोना वायरस के संपर्क में आया।’ गौरतलब है कि ट्रंप के प्रचार अभियान के 6 कर्मचारी और ओकलाहोमा रैली के लिए काम कर रही गोपनीय सेवा के 2 सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ओकलाहोमा में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के मामलों में हर रोज वृद्धि हुई है।