Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ओबामा कल करेंगे डलास का दौरा

ओबामा कल करेंगे डलास का दौरा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कल डलास का दौरा करेंगे जहां वह एक स्नाइपर हमले में मारे गए पांच पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सर्वधर्म सभा को संबोधित करेंगे।

Bhasha
Published : July 11, 2016 11:48 IST
barack obama- India TV Hindi
barack obama

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कल डलास का दौरा करेंगे जहां वह एक स्नाइपर हमले में मारे गए पांच पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सर्वधर्म सभा को संबोधित करेंगे।पुलिस की गोलीबारी में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत होने के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान एक स्नाइपर हमले में पांच पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी।

व्हाइट हाउस ने कल कहा, ओबामा डलास के मेयर के निमंत्रण पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा को संबोधित करेंगे।मारे गए पुलिस अधिकारियेां के परिवार एवं उस डलास समुदाय के सदस्य भी इस सभा में मौजूद होंगे जिनकी एकता इस बात को प्रदर्शित करती है कि अमेरिकियों के तौर पर हम कौन हैं।ओबामा हमले में मारे गए पांचों पुलिस अधिकारियों के परिजन एवं घायलों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उनकी सेवा एवं बलिदान के लिए उनके प्रति राष्ट्र की एकजुटता एवं आभार प्रकट करेंगे। 

इस प्रार्थना सभा में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश एवं उनकी पत्नी लौरा भी शामिल होंगी।व्हाइट हाउस ने कहा कि बुश भी संक्षिप्त भाषण देंगे। ओबामा ने पूर्व में इस हमले की निंदा करते हुए इसे कानून प्रवर्तन पर किया गया निंदनीय, सुनियोजित एवं घृणित हमला करार दिया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement