वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद शुरू में वाशिंगटन में ही रुकने का फैसला किया था ताकि उनकी बेटी साशा अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई कर सकें, लेकिन अब अमेरिका की राजधानी में उनकी मौजूदगी स्थायी होने वाली है। (गलती से अपने ही सुरक्षा बलों पर गिराया बम, 11 सैनिकों की मौत)
समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार दंपति ने वाशिंगटन के कैलोरामा इलाके में एक आलीशान बंगले के लिये 81 लाख डॉलर अदा किया है, जिसके लिये वे जनवरी से किराया अदा कर रहे थे। आठ शयनकक्ष वाला यह घर उसी इलाके में जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका और उनके पति जारेड कुशनर रहते हैं।
कैलोरामा के अन्य निवासियों में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस शामिल हैं। बेजोस वाशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं। बराक ओबामा के प्रवक्ता केविन लेविस ने अखबार को बताया, पूर्व राष्ट्रपति एवं श्रीमती ओबामा अभी वाशिंगटन में कम से कम ढाई साल और रहेंगे इसलिए किसी किराये के घर में रहने के बजाय कोई घर खरीदना उनके लिये बेहतर था।