Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ओबामा ने NSA निगरानी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

ओबामा ने NSA निगरानी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के निगरानी विधेयक को कुछ परिवर्तनों के साथ मंजूरी देने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दिया।

Agency
Updated : June 04, 2015 7:19 IST
ओबामा ने किए निगरानी...
ओबामा ने किए निगरानी कानून पर हस्ताक्षर

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के निगरानी विधेयक को कुछ परिवर्तनों के साथ मंजूरी देने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दिया।

समाचार एजेंसी ऐफे ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया, व्हाइट हाउस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ओबामा ने 'यूएसए फ्रीडम एक्ट' विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस विधेयक को 2001 में हुए 9/11 आतंकवादी हमले के बाद बनाए गए 'पेट्रियट एक्ट' के कुछ प्रावधानों में संशोधन के बाद तैयार किया गया है। पेट्रियट एक्ट में अमेरिकी नागरिकों के व्यापक फोन रिकॉर्ड जुटाने का प्रावधान था।

अमेरिका फोन कॉल्स पर निगरानी रखने की प्रक्रिया जारी रखेगा, लेकिन अमेरिकी नागरिकों के व्यापक फोन रिकॉर्ड सरकार नहीं जुटाएगी, बल्कि यह जिम्मेदारी अब टेलीफोन कंपनियां निभाएंगी। टेलीफोन कंपनियां सुरक्षा कारणों से कोई वारंट जारी होने पर ही प्रशासन को फोन कॉल रिकॉर्ड उपलब्ध कराएंगी।

इस विधेयक के पक्ष में 67 वोट पड़े, तो विपक्ष में 32 वोट पड़े। सीनेटरों द्वारा मंगलवार को इस विधेयक को अनुमति देने के साथ ही रिपब्लिकन के दो धड़ों के बीच पिछले दो सप्ताह से जारी विवाद खत्म हो गया।

एनएसए द्वारा अमेरिकी लोगों से जुड़ा व्यापक डाटा जुटाए जाने की बात का खुलासा विसिलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने दो साल पहले किया था। इस कानून के समाप्त होने के साथ ही देश में एनएसए और स्वतंत्रता और लोगों की निजता के बीच संतुलन पर बहस दोबारा से शुरू हो गई है।

कांग्रेस के ज्यादातर सदस्यों और स्वयं अमेरिकी के राष्ट्रपति ओबामा का मानना है कि पेट्रियट अधिनियम में हुए परिवर्तनों से आवश्यक संतुलन हासिल करने में कामयाबी मिलेगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement