Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ओबामा ने कहा मुकाबला करीब, हिलेरी के लिए मतदान करें

ओबामा ने कहा मुकाबला करीब, हिलेरी के लिए मतदान करें

फेटेविले: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि मुकाबला करीबी होने जा रहा है। ओबामा ने नार्थ कैरोलिना के शार्लोट

India TV News Desk
Published : November 05, 2016 14:47 IST
obama said close combat to vote for hillary- India TV Hindi
obama said close combat to vote for hillary

फेटेविले: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि मुकाबला करीबी होने जा रहा है। ओबामा ने नार्थ कैरोलिना के शार्लोट में कल रात को एक रैली में अपने हजारों समर्थकों से कहा, इसे करीबी मुकाबला नहीं होना चाहिए था, लेकिन यह करीबी मुकाबला होने जा रहा है। विशेष रूप से नार्थ कैरोलिना में मुकाबला करीबी होने जा रहा है।

नार्थ कैरोलिना में पिछले सप्ताह जनमत सर्वेक्षण में प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप हिलेरी से आगे निकल गए थे। उन्होंने दिन की दूसरी रैली में लोगों को आगाह करते हुये कहा, मैं चाहता हूं कि हर कोई इस बात को समझे कि अगर हम यह चुनाव नहीं जीतते हैं तो हमने जितनी भी प्रगति की है, हमने जिन चीजों के लिए संघर्ष किया है, हमारी जो भी महत्वाकांक्षाए हैं, वे सभी मिट्टी में मिल जाएंगी। इसलिए हमें अगले चार दिनों के दौरान इस बात का ध्यान में रखकर काम करना है कि हमारा भविष्य इस चुनाव पर निर्भर है। आप जानते हैं कि हमारा भविष्य इस पर निर्भर है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement