न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का व्हाइट हाउस में कार्यकाल जैसे-जैसे खत्म होने को आ रहा है, किताब के लिए करोड़ों डालर कर अनुबंध उनका और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का इंतजार कर रहे है। प्रमुख प्रकाशकों का अनुमान है कि दंपत्ति द्वारा लिखा गया अनुभव अब तक का सबसे ज्यादा मूल्यवान होगा। न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि थेयोडोर रूजवेल्ट के बाद ओबामा राष्ट्रपति पद पर आसीन रहने वाले सबसे सफल लेखक हो सकते हैं। साहित्यिक एजेंट और प्रमुख प्रकाशक ओबामा के व्हाइट हाउस में कार्यकाल खत्म होने बाद उनके साथ किताब अनुबंध करना चाहते हैं। ये अनुबंध दो करोड़ से 4.5 करोड़ डॉलर तक हो सकते हैं।
आईसीएम: सागालाइन लिटरेरी एजेंसी के राफेल सागालाइन ने कहा, वे निश्चित ही राष्ट्रपति पद का सबसे यादगार वृतांत लिखेंगे। और मुझे लगता है कि मिशेल ओबामा के पास प्रथम महिला के तौर पर इतिहास का सबसे मूल्यवान वृतांत लिखने का मौका है। उनका अनुमान है कि ओबामा दो या तीन किताबों के अनुबंध के जरिए तीन करोड़ डॉलर तक कमा सकते हैं। व्हाइट हाउस के बाद ओबामा वाशिंगटन के कालोरामा इलाके में नौ बेडरूम का घर किराए पर लेंगे, इसका किराया प्रतिमाह लगभग 22,000 डॉलर होगा। और किताब का अनुबंध उनके लिए पर्याप्त पैसा जुटा देगा।
ओबामा ने अब तक तीन किताबें लिखी हैं, ड्रीम्स फ्रॉम माइ फादर, दी ऑडेसिटी ऑफ होप और ऑफ दी आई सिंग। इनकी चालीस लाख से ज्यादा प्रतियां बिकी हैं और ओबामा को इनसे एक करोड़ डॉलर की कमाई हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्ड रीगन ने जापान में आठ दिन के भाषण के लिए 20 लाख डॉलर कमाए थे जबकि बिल और हिलेरी ने भाषण के लिए पैसा लेकर साल 2001 से 2015 के बीच 15.3 करोड़ डॉलर कमाए हैं।