Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. फिलीपींस के राष्ट्रपति की भद्दी गाली के बाद ओबामा ने कर दिया बात करने से मना

फिलीपींस के राष्ट्रपति की भद्दी गाली के बाद ओबामा ने कर दिया बात करने से मना

वियेंटियान: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे द्वार ओबामा को 'मां की गाली' की गाली देने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके साथ मंगलवार को प्रस्तावित बातचीत रद्द कर दी। ये जानकारी वॉशिंगटन में

India TV News Desk
Updated : September 06, 2016 12:33 IST
Obama, Duterte- India TV Hindi
Obama, Duterte

वियेंटियान: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे द्वार ओबामा को  भद्दी गाली' देने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके साथ मंगलवार को प्रस्तावित बातचीत रद्द कर दी। ये जानकारी वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस ने दी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि राष्ट्रपति ओबामा फिलीपींस के राष्ट्रपति डुटर्टे के साथ अब द्विपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे। डुटर्टे के साथ द्विपक्षीय वार्ता की बजाय ओबामा मंगलवार दोपहर गणराज्य के राष्ट्रपति पार्क (ग्वीन हे) से मुलाकात करेंगे।

डुटर्टे के गेले देने के बाद से ही लाओस की राजधानी वियेंटियान में मंगलवार को होने वाली दोनों नेताओं की बैठक पर बादल मंडराने लगे थे। ओबामा ने कहा था कि वे इस बारे में सोच-विचार कर रहे हैं कि क्या डुटर्टे के साथ कोई सकारात्मक बातचीत संभव है या नहीं।

वैसे यह अजीब है कि किसी देश का राष्ट्रपति किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति से यह कहे कि आप मुझसे इस पर बात करें और इस पर नहीं। इसके अलावा गाली देना तो और भी अटपटा है लेकिन डुटर्टे ने यह दोनों ही काम किए और ओबामा को 'मां की गाली' देते हुए कहा कि ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर भाषण न दें।

लाओस रवाना होने से पहले इस संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डुटर्टे ने कहा, 'आपको सम्मान करना होगा। केवल सवाल पूछने और बयान देने से काम नहीं होगा। अगर उन्होंने (गाली देते हुए) ने ऐसा किया तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा.' उन्होंने कहा, फिलीपींस एक संप्रभु राष्ट्र है और उनकी मालिक केवल फिलीपींस की जनता है और कोई नहीं।

गौरतलब है कि डुटर्टे मादक पदार्थों के तस्करों के ख़िलाफ़ अपने अभियान को लेकर विवादों में हैं। हाल में उनके कार्यभार संभालने के बाद से 2000 से ज्यादा संदिग्ध तस्कर मारे जा चुके हैं। ओबामा ने कहा था कि वे डुटर्टे के साथ अपनी पहली मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएंगे। लेकिन फिलिपीन्स के नेता का कहना है कि वे केवल अपनी जनता की सुनते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement