वॉशिंगटन: वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,255,250 हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने सोमवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार सुबह तक, कुल मामले 50,316,476 तक पहुंच गए और इससे हुई मौतों की संख्या 1,255,250 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है। यहां 9,961,324 मामले और 237,566 मौत दर्ज की गई हैं। भारत संक्रमण के मामलों के हिसाब से 8,507,754 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 126,121 है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (5,664,115), फ्रांस (1,835,187), रूस (1,760,420), स्पेन (1,328,832), अर्जेंटीना (1,242,182), ब्रिटेन (1,195,350) और कोलम्बिया (1,143,887) हैं।
कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले ब्राजील 162,397 मौतों के साथ पर दूसरे नंबर पर है। वहीं 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देशों में मेक्सिको (94,808), ब्रिटेन (49,134), इटली (41,394), फ्रांस (40,490), स्पेन (38,833), ईरान (38,291), पेरू (34,821), अर्जेंटीना (33,560), कोलंबिया (32,791) और रूस (30,292) हैं।