Saturday, April 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पूरे विश्व में कोरोना के मामले 16.96 करोड़ के पार, 35 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

पूरे विश्व में कोरोना के मामले 16.96 करोड़ के पार, 35 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.96 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी में अब तक कुल 35.2 लाख लोगों की मौत हुई है।

Reported by: IANS
Published : May 28, 2021 9:29 IST
पूरे विश्व में कोरोना...
Image Source : PTI पूरे विश्व में कोरोना के मामले 16.96 करोड़ के पार, 35 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

वॉशिंगटन: पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.96 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी में अब तक कुल 35.2 लाख लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 169,623,439 और 3,525,023 है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,999,680 और 607,726 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 27,547,705 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (16,342,162), फ्रांस (5,635,629), तुर्की (5,220,549), रूस (5,035,207), यूके (4,473,677), इटली (4,205,970), जर्मनी (3,673,969), स्पेन (3,663,215) , अर्जेंटीना (3,663,176) और कोलंबिया (3,319,193) है।

कोरोना के कारण हुई मौतों के मामले में ब्राजील 456,753 दूसरे नंबर पर है। भारत (318,821), मैक्सिको (221,963), यूके (127,758), इटली (125,793), रूस (120,002) और फ्रांस (109,165) में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement