वॉशिंगटन: कोरोना के वैश्विक मामलों में बढ़ोतरी जारी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरे विश्व में अबतक कुल 14.43 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 30.6 लाख लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मौत क्रमश: 14,43,85,217 और 30,69,293 दर्ज किए गए हैं।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 31,927,052 मामले और 570,312 मौतों के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश है। संक्रमण के संदर्भ में, भारत 15,930,965 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। मौतों के मामले में, ब्राजील 383,502 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
इस महामारी से 50,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (214,079), भारत (184,657), यूके (127,597), इटली (118,357), रूस (105,328), फ्रांस (102,323), जर्मनी (81,030), स्पेन (77,496), कोलंबिया (70,026), ईरान (68,366), पोलैंड (64,168), अर्जेंटीना (60,620), पेरू (58,604) और दक्षिण अफ्रीका (53,995) हैं।