Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.81 करोड़, मौतों की संख्या 690,000 के पार

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.81 करोड़, मौतों की संख्या 690,000 के पार

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.81 करोड़ हो गई है, जबकि करीब 691,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 04, 2020 10:48 IST
दुनियाभर में कोरोना...
Image Source : PTI दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.81 करोड़, मौतों की संख्या 690,000 के पार

वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.81 करोड़ हो गई है, जबकि करीब 691,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीवनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,193,291 पहुंच गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 691,642 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका सबसे अधिक संक्रमण और मृत्यु के मामलों क्रमश: 712,724 और 155,388 के साथ दुनियाभर में शीर्ष पर है। ब्राजील 2,733,677 मामलों और 94,104 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मामले में, भारत तीसरे (1,803,695) स्थान पर है। उसके बाद रूस (854,641), दक्षिण अफ्रीका (516,862),मेक्सिको (443,813), पेरू (428,850), चिली (361,493), कोलम्बिया (317,651), ईरान (312,0351), ब्रिटेन (307,251), स्पेन (297,054), सऊदी अरब (280,093), पाकिस्तान (280,029), इटली (248,229), बांग्लादेश (242,102), तुर्की (233,851), फ्रांस (225,198), जर्मनी (212,111), अर्जेंटीना (206,743), इराक (131,886), कनाडा (118,973), इंडोनेशिया (113,134), कतर (111,322) और फिलीपींस (106,330) हैं।

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (48,012), ब्रिटेन (46,295), भारत (38,135), इटली (35,166), फ्रांस (30,268), स्पेन (28,472), पेरू (19,614), ईरान (17,405), रूस (14,183) और कोलम्बिया (10,650) हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement