वॉशिंगटन: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 678,000 से अधिक हो गई है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 17,516,264 थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 678,226 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका संक्रमण के 4,559,008 मामलों और 153,311 मौतों के साथ यह दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। ब्राजील 2,662,485 संक्रमण और 92,475 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों के लिहाज से भारत तीसरे (1,638,827) स्थान पर है, इसके बाद रूस (838,461), दक्षिण अफ्रीका (493,183), मेक्सिको (424,637), पेरू (407,492), चिली (355,667), ब्रिटेन (304,793), ईरान (304,204), स्पेन (288,522), कोलंबिया (286,018), पाकिस्तान (278,305), सऊदी अरब (275,905), इटली (247,537), बांग्लादेश (237,661), तुर्की (230,873), फ्रांस (225,196), जर्मनी (210,399), अर्जेंटीना (191,302), इराक (124,609), कनाडा (118,265), कतर (110,695) और इंडोनेशिया (108,376) है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (46,688), ब्रिटेन (46,204), भारत (35,745), इटली (35,141), फ्रांस (30,268), स्पेन (28,445), पेरू (19,021), ईरान (16,766) और रूस (13,939) हैं।