वाशिंगटन: नासा एक ऐसा रोबोटिक अंतरिक्षयान बना रहा है, जो कक्षा में मौजूद किसी उपग्रह की मरम्मत के लिए या उसमें ईंधन भरने के लिए जरूरी उपकरणों और प्रौद्योगिकियों से लैस होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कैलिफोर्निया की कंपनी स्पेस सिस्टम्स-लॉरल (एसएसएल) को रीस्टोर-एल स्पेसक्राफ्ट बस एंड सपोर्ट सर्विसेज का 12.7 करोड़ डॉलर का ठेका दिया है।
एसएसएल नामक कंपनी रीस्टोर-एल अभियान के संचालन के लिए स्पेसक्राफ्ट बस, जरूरी उपकरण और सेवाएं उपलबध करवाएगी। यह अभियान के परीक्षण, समाकलन, प्रक्षेपण और संचालन से जुड़ी सेवाएं भी उपलब्ध करवाएगी।
रीस्टोर-एल परियोजना का प्रबंधन नासा के मैरीलैंड स्थित गोड्डार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के उपग्रह रखरखाव परियोजना प्रभाग करता है। रीस्टोर-एल वर्ष 2020 में शुरू होेने वाला एक ऐसा मिशन है, जिसका उद्देश्य पृथ्वी की निचली कक्षा में मौजूद उपग्रहों का रखरखाव होगा।