उत्तरी एवं दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई है। यहां हजारों दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी राज्य के इतिहास में सबसे घातक इस घटना के मृतकों की तलाश के लिए खोजी दल जली हुए कारों एवं घरों का मलबा खंगाल रहे हैं।
इस भीषण आग में राज्य में अब तक कम से कम 50 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है और सैकड़ों लापता है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
ज्यादातर मौतें पैराडाइज कस्बे के भीतर और आस-पास लगी तथाकथित “कैंप फायर” के कारण हुई हैं। 26,000 की आबादी वाला यह राज्य सिएरा नेवेडा पहाड़ियों के तल में स्थित है।
शेरिफ कोरी होनिया ने एक संवाददाता सम्मेलन को बताया, “आज छह और शव बरामद हुए जिससे मृतकों की कुल संख्या 48 पर पहुंच गई है। सभी छह मृतकों के अवशेष पैराडाइज में उनके घर से बरामद हुए हैं।” अन्य दो मौतें लॉस एंजिलिस के उत्तर में लगी “वूलसे फायर’ से हुई हैं।