सोल: उत्तर कोरिया ने वाशिंगटन द्वारा कोरिया प्रायद्वीप पर की गई नौसैन्य लड़ाकू समूह की तैनाती की आज आलोचना की तथा तनाव के और बढ़ने के साथ ही चेतावनी दी कि वह युद्ध के लिए तैयार है।
ये भी पढ़े
- नाराज भारत नहीं छोड़ेगा 12 पाकिस्तानी कैदियों को
- कैलिफोर्निया के स्कूल में गोलीबारी में 2 लोगों की मौत, 2 बच्चे घायल: पुलिस
कार्ल विन्सन लड़ाकू समूह ने शक्ति प्रदर्शन के लिए कोरियाई क्षेत्र की ओर बढ़ने के क्रम में इस सप्ताहांत की अपनी नियोजित ऑस्ट्रेलिया यात्रा को रद्द कर दिया। वाशिंगटन ने इसके जरिए संकेत दिया है कि वह प्योंगयांग की परमाणु क्षमताओं को खत्म करने के लिए कार्रवाई कर सकता है।
उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, इससे साबित होगा कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर हमला बोलने के लिए जल्दबाजी में जो कदम उठाया है, वह एक गंभीर चरण में पहुंच गया है।
उन्होंने कहा, अमेरिका जैसा भी युद्ध चाह रहा हो, उत्तर कोरिया उसका जवाब देने के लिए तैयार है।
अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर मिसाइल हमले का आदेश देने के अलावा अपने सलाहकारों से कहा है कि वे प्योंगयांग को काबू करनेे के विभिन्न विकल्पों पर विचार करें।
ट्रंप ने इससे पहले यह भी चेतावनी दी थी कि यदि उत्तर कोरिया का एकमात्र बड़ा सहयोगी चीन अपने पड़ोसी के परमाणु हथियारांे पर नियंत्रण में मदद करने में विफल भी रहता है, तो भी अमेरिका एकपक्षीय कार्रवाई कर सकता है।