Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सजा के दौरान कोमा में गए अमेरिकी छात्र को उत्तर कोरिया ने किया रिहा

सजा के दौरान कोमा में गए अमेरिकी छात्र को उत्तर कोरिया ने किया रिहा

उत्तर कोरिया में डेढ़ दशक की कैद की सजा भुगत रहे अमेरिकी कॉलेज के एक छात्र को रिहा कर दिया गया है। छात्र के माता पिता ने कहा है कि उत्तर कोरिया में 15 साल की सजा भुगतने के दौरान से उनका बेटा कोमा में है और..

India TV News Desk
Published : June 14, 2017 11:43 IST
north korea released american student- India TV Hindi
north korea released american student

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया में डेढ़ दशक की कैद की सजा भुगत रहे अमेरिकी कॉलेज के एक छात्र को रिहा कर दिया गया है। छात्र के माता पिता ने कहा है कि उत्तर कोरिया में 15 साल की सजा भुगतने के दौरान से उनका बेटा कोमा में है और रिहाई के बाद वह अमेरिका वापस आया गया है। वहीं ट्रंप प्रशांसन ने उत्तर कोरिया के साथ असाधारण अदला बदली के बारे में बताया है। (VIDEO: बिलावल भुट्टो की इफ्तार पार्टी में पहुंचे पाकिस्तान के सभी 'भूखे', मचाई लूट)

ओहायो के ओटो वार्मबीयर को लेकर एक विमान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 20 मिनट से कुछ पहले सिनसिनाटी पहुंचा। दो एंबुलेसों को हवाई अड्डे के हैंगर के पास खड़ा किया गया था। वार्मबीयर की रिहाई एनबीए के पूर्व स्टार डेनिस रोडमैन की उत्तर कोरिया की यात्रा के दौरान हुई। वह उन गिनेचुने लोगों में शामिल हैं जिन्होंने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों से मिल चुके हैं।

विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने संवाददाताओं से कहा कि रोडमैन का वार्मबीयर की रिहाई से कुछ लेना देना नहीं है। रोडमैन ने पयोंगयांग पहुंचने से पहले संवाददाताओं से कहा था कि उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकियों को पकड़ने जाने का मुद्दा अभी उनके उद्देश्य में नहीं है। प्रवक्ता सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा कि वार्मबीयर की रिहाई कराना राष्ट्रपति ट्रंप की सबसे बड़ी प्राथमिकता थी। इस दिशा में राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन के साथ बहुत नजदीक से काम किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement