वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्द ने कहा है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के पक्ष में जनमत संग्रह के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में बड़ी अनिश्चिता घर कर गई है लेकिन इससे किसी तरह की वैश्विक मंदी की आशंका नहीं है।
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ से लोगों का मोहभंग होने के बीच ब्रेक्जिट से यह बात उभरकर सामने आई कि यूरोपीय संघ लोगों को समझाए कि वह किस प्रकार से यूरोपीयों के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद संभावित आर्थिक गिरावट को संभालने के लिए ब्रिटेन द्वारा उठाया गया कॉरपोरेट करों को कम करने का कदम मात्र विनियमन कम करने का प्रयास है जिससे हर किसी को हानि होगी।
ब्रिटेन द्वारा ब्रेक्जिट के पक्ष में वोट करने के दो हफ्ते बाद अपने वाशिंगटन स्थित दफ्तर में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत के मौके पर लेगार्द ने कहा कि विश्व के सामने इसके चलते एक बड़ा आर्थिक जोखिम बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इससे एक वैश्विक मंदी आने की संभावना है। इसका तत्काल प्रभाव ब्रिटेन पर होगा और कुछ प्रभाव यूरो के क्षेत्र पर, लेकिन ब्रेक्जिट से अनिश्चितता है और दीर्घकालीन अनिश्चितता अत्यधिक जोखिम भरी है।