वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने उत्तर कोरिया की ओर से एक और परमाणु परीक्षण करने की स्थिति में उसके खिलाफ हमला किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कई टेलीविजन साक्षात्कारों में निक्की ने उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षण से रोकने के प्रयास को लेकर चीन की सराहना की और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन पर जमकर बरसीं। निक्की ने कहा, ‘जब तक वह हमें कोई कारण नहीं देता तब तक हम कुछ नहीं करने जा रहे हैं।’
यह पूछे जाने पर कि अगर उत्तर कोरिया एक और परमाणु हथियार या मिसाइल का परीक्षण करता है तो फिर क्या होगा, निक्की ने कहा, ‘मैं सोचती हूं कि ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति फैसला करेंगे कि क्या होगा।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए चीन के साथ मिलकर काम कर रहा है।