पूरी दुनिया इस समय घातक कोरोना वायरस की चपेट में है। दुनिया भर में अब तक 2,182,197 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं, वहीं 145,521 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। लेकिन सबसे खराब हालात अमेरिका के हैं। अकेले अमेरिका में पिछले दो महीनों में इस वायरस के चलते 34,617 लोग मारे जा चुके हैं। अमेरिका में भी सबसे खराब हालात प्रमुख व्यवसायिक शहर न्यूयॉर्क के हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस के चलते 16000 से ज्यासदा मौतें हो चुकी हैं। जो कि ब्रिटेन से भी ज्यादा हैं। इस शहर में 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जो कि अमेरिका को छोड़कर दुनिया भर के अन्य देशों से कहीं अधिक है।
दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना वायरस के मरीज हैं। इसमें से भी एक तिहाई मरीज सिर्फ न्यूयॉर्क के हैं। कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस 677,570 लोगों को संक्रमित कर चुका है। यहां पर अब तक 34,617 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं न्यूयॉर्क शहर में 16,106 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि ब्रिटेन में मरने वालों का आंकड़ा 13,729 है। न्यूयॉर्क में अभी तक 226,198 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जो कि यूरोप के सबसे ज्यादा प्रभावित देश स्पेन से कहीं अधिक है। स्पेन में अभी तक 184,948 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो यूरोप महाद्वीप भी कोरोना से कराह रहा है। यूरोप में अब तक कोरोना वायरस से 92000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। यूरोप की बात करें तो इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां पर शुक्रवार सुबह तक 22,170 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद स्पेन का नंबर आता है। यहां पर 19,315 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा फ्रांस में 17,920 और ब्रिटेन में 13,729 मौतें हुई हैं।